मोक्ष की इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु
जिसके हृदय पर आघात हुआ हो – मर्माहत
भोजन करने की इच्छा – जिघुत्षु
जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
जिसकी कीमत बहुत हो – बहुमूल्य
मन वचन और कर्म से -मनसा
वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो – अन्योदर
जिसकी कीमत ना हो – अमूल्य
किसानों की सहायता के लिए सरकार द्वारा दिया गया धन – तकावी
वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो – आगमिस्यतपतिका
जीतने की इच्छा – जिगीषु
हरा भरा मैदान – शाद्रवल
प्राचीन आदर्शों पर चलने वाला – गतानुगतिक
दूसरों का दोष खोजने वाला -छिद्रान्वेषी
बचपन और जवानी के बीच का समय – वय:संधी
किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग – क्षेपक
गायों के चढ़ाने का स्थान – गोचर
जिसे अपने स्थान से हटा दिया गया है – विस्थापित
बिना घर का – बेघर , अनिकेत
जो भविष्य में अवश्य होने वाला हो – भवितव्य
जो दूसरों को वाणी से देने को कह चुके हो – वाग्दत
किसी विषय की पूरी छानबीन करना- विवेचन
जो फूल आधा खिला हो – मुकुल
अधिक बोलता हो – अधिवक्ता
जो सदा दूसरों पर संदेश करता है – शंकालु
टूटे-फूटे पदार्थ के बचे टुकड़े – भग्नावशेष
जो बहुत बातें करता हो – वाचाल
हर समय देश से काम करने वाला – दीर्घसूत्री
खाने की इच्छा – बुभुक्षा
उत्तराधिकार में मिली जायदाद -रिक्थ
जिसने ऋण लिया हो – ऋणी,अधर्मण
जिसने बहुत सुंदर ज्ञान पाया हो – बहुश्रुत
मरने की इच्छा – मुमूर्षा
किसी के प्रति उदारता पूर्वक किया गया व्यवहार – अनुग्रह
हास्यपरक प्रधान कहानी या लेख – प्रहसन
वह काव्य जिसका अनियय हो सके – रुपक
जिसे पार करना कठिन हो – दुर्गम
जिसका उत्तर खोजना पड़े ऐसा कथन – प्रहेलिका
लालिमा से युक्त – रक्तिम
जो आभूषण सिर पर धारण किया जाए – शीर्षस्थ
इंद्रियों से ना जानने योग्य – गोतीत
पुलिस या सेना का नया सिपाही -रंगरुट
शीघ्र प्रसन्न होने वाला – आशुतोष
जिसमें गीत अधिक हो वह नाटक -गीतिरुपक
ललचाया हुआ लभाया हुआ – लुव्ध
जिसके समान दूसरा ना हो – अप्रतिम,आदित्य
सूर्य या चंद्र के समस्त मंडल के ढक जाने वाला ग्रहण -खग्रास
चाटने योग्य वस्तु – लेह्य
जहां पहुंचा न जा सके – अगम
वह नायिका जिसका पति रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर सवेरे आए -खण्डिता
अपने पति की अनुरागिनी स्त्री – स्वकीया
अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फल स्वरुप पद के नीचे उतरना -पदावनती
दो बार जन्म लेने वाला – द्विज
सुंदर बड़े बालों वाली स्त्री – केशिनी
जो सबमें व्याप्त है – विभु
जिसका पति परदेश चला गया हो – प्रोषितपतिका
केंद्र से दूर जाने की प्रवृत्ति रखने वाला – केंद्रापसारी
चौड़ा या फाड़ा हुआ – विदिर्न
रात्रि का तीसरा पहर – त्रियामा
किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्री-अनूढा
ऐसा कवि जो तत्काल रचना करता है – आशुकवि
धारण करने में कठिन- दुर्वह
किसी कथा बात या प्रसंग के अंतर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा-अन्तर्कथा
जिसका बुढ़ापा ना आए – अजर
जिसका ठीक तौर से कथन संभव ना हो- दुष्परिमेय
पृथ्वी और सूर्यदि लोकों के मध्य का अंतर स्थान- अंतरिक्ष
रनिवास में कड़े पर्दे में रहने वाली स्त्री -असूर्यस्पश्या
किसी काम में पूर्ण रूप से मन लेने वाला – दतचित्र
जानने की इच्छा – जिज्ञासु
धारण करने वाली – धारयित्री
जो तत्काल उत्तर दे सके – प्रतिउत्पन्नमती
हाल ही ब्याही ,सामान लज्जा और शील वाली – नायिका
जिसे कोई इच्छा ना हो – निस्पृह
वह स्त्री जिसका पति दूसरा विवाह करें – अध्यूढ़ा
जो अभी तक ना आया हो – अनागत
जो ऊंची जाति में जन्म लिया हो – कुलीन
जिसका कोई दूसरा उपाय ना हो – अन्न्योपाय
जिसकी नाप तोल ना हो सके – अपरिमेय
जो ढका हुआ ना हो – आवरण ,अनावृत ,अपरिच्छन्न
जो छोटी जाति में जन्म लिया हो – अन्त्यज
जिसका निश्चय ना हो सके – अप्रतियमान
जो प्रमाण से सिद्ध हो सके – प्रमेय
जो कुछ नहीं जानता – अज्ञ
बिना पलक गिराए – निर्मिमेष
जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो – कानीन
प्रतिकार करने या बदला चुकाने की इच्छा – प्रतिचिकीर्षा
बच्चों को जन्म देने वाली स्त्री – प्रसूता
हवन में जलाने वाली लकड़ी – समिधा
पहनने के योग्य – परिधेय
आय और व्यय के आंकड़ों की जांच करने वाला – अंकेक्षक
जिस स्त्री को उसके पति ने छोड़ दिया हो – परित्यक्ता
रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान – नेपथ्य
दूसरों को शिक्षा देने वाला- परोपदेश
पूछने योग्य – पृष्टव्य
आधी रात का समय -निशीथ